दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चना - ईटीवी भारत न्यूज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने किशनगंज के प्रसिद्ध और प्राचीन बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर मंदिर सहित पूरे इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एमजीएम से बूढ़ी कालीमंदिर तक गुजरने वाली सड़कों पर आमलोगों के लिए रोक लगा दी गई.

Amit Shah worship In Budhi Kali Temple
Amit Shah worship In Budhi Kali Temple

By

Published : Sep 24, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 12:57 PM IST

किशनगंजःकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहअपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे (Amit Shah in Seemanchal) पर आज किशनगंज दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध और प्राचीन बूढ़ी काली मंदिर (Amit Shah worship In Budhi Kali Temple) में पूजा अर्चना की. इस मंदिर में मां काली की आराधना से विशेष मनोकामना सफल होती है. इसके महत्व को देखते हुए गृहमंत्री ने भी यहां पहुंचकर मंदिर का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने फतेहपुर नेपाल बॉर्डर स्थित एसएसबी कैंप में जवानों को संबोधित किया और वहां बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंःशाह के किशनगंज दौरे पर बोले AIMIM नेता...पिछड़े इलाके को अगर कोई पैकेज देने आ रहे हैं तो अच्छी बात है

मंदिर की दीवारों पर बनाई गई मधुबनी पेंटिंगःकेंद्रीय मंत्री अमित शाह की आने की खुशी में ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर परिसर को हर प्रकार से सजाया गया था. मंदिर परिसर की दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग बनाई गई थी. शहर की ही कुछ छात्राओं ने ही मंदिर की दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग बनाई थी. इस मंदिर के प्रति भक्तों में इतनी श्रद्धा और विश्वास है कि यहां मूर्ति दान की होड़ लगी रहती है. अगर कोई मूर्ति दान की इच्छा रखता है तो उसे 21 साल तक प्रतीक्षा करनी होगी. बूढ़ी काली मंदिर में हर वर्ष कार्तिक महीने की अमावस्या को भव्य रूप में निशि पूजा होती है, जिसमें सुदूर क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में भक्त इस निशि पूजा में शामिल होते हैं.

"यहां पर लोगों की अटूट आस्था है, लोगों की मनोकामना यहां पूरी होती है, बेरोजगारों को नौकरी मिलती है. जब लोगों की मन्नत पूरी होती है, तो लोग प्रतिमा चढ़ाते हैं. बहुत सौभाग्य है हमलोगों के लिए कि हमारे गृह मंत्री इस दरबार में आ रहे हैं. मां का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं, मां का भी आदेश है"- मलंग, मंदिर के पुरोहित

माता गुजरी विश्वविद्यालय में करेंगे बैठकः अपने किशनगंज दौरे के दौरान अमित शाह आज सबसे पहले 9:00 बजे से 9:30 बजे तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में बैठक करेंगे और 9:35 पर बूढ़ी काली मंदिर किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 9:40 से 10:05 तक गृहमंत्री बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर उसके बाद किशनगंज से फतेहपुर नेपाल बॉर्डर एसएसबी कैंप किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 10:35 से 1:00 तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एसएसबी कैंपस में विभिन्न बैठकों और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 1:00 से 2:00 तक का समय भोजन अवकाश के लिए आरक्षित है. एसएसबी कैंपस में गृह मंत्री भोजन करेंगे और फिर फतेहपुर नेपाल बॉर्डर से हेलीपैड खगड़ा किशनगंज के लिए रवाना होंगे.

अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लेंगे हिस्साः इसके बाद 2:30 पर गृहमंत्री माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय किशनगंज पहुंचेंगे माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में 2:30 से 3:30 तक जिला कोर कमेटी के साथ बैठक होगी. फिर उसके बाद 3:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कार्यक्रम आरक्षित है. यह कार्यक्रम माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होने हैं. 5:15 पर गृहमंत्री हेलीपैड खगड़ा किशनगंज से रवाना होंगे और 5:45 तक अमित शाह चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया पहुंच जाएंगे. 5:50 पर गृहमंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 7:40 पर न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे.

अमित शाह का बिहार दौरा :आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal). जहां कल यानी शुक्रवार को उन्होंने पूर्णिया में विशाल रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई लोगों के साथ धोखा किया है. लालू यादव को भी उनसे बच कर रहना चाहिए. गृह मंत्री ने केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी लोगों को अवगत करया और कहा कि इसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. पूर्णिया में रैली के बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी हुई. जहां सीमांचल में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे पर बोले कुशवाहा-'समाज में तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेकना इनका मकसद'

Last Updated : Sep 24, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details