पटना:भारतीय जनता पार्टी के 'चाणक्य' कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. जहां से वह लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ जहां उन्होंने मिथिलांचल में जनसभा को संबोधित कर 5 लोकसभा सीटों को साधा, वहीं दूसरी तरफ सीमांचल में योजनाओं का उदघाटन कर पूर्णिया प्रमंडल के 4 और कोसी के 2 यानी 6 लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे. झंझारपुर में शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला और दावा किया कि बिहार में फिर से जंगलराज ती वापसी हो गई है. शाह ने कहा कि इन दिनों लालू यादव एक्टिव हो गए हैं, जबकि नीतीश कुमार इनएक्टिव हो गए हैं. यही वजह है कि रोज दलितों, पत्रकारों और आम लोगों पर हमले हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: 'दरभंगा एम्स को लेकर झूठी घोषणा के लिए गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए', RJD का बड़ा बयान
''दरभंगा एम्स पर नीतीश बाबू बोलते रहते हैं बहुत कम प्रदेश हैं जहां पर दो एम्स दिए गए हैं, मोदी जी ने पटना में एम्स दिया, 2020 दिसंबर में दरभंगा में दूसरा एम्स दिया. नीतीश जी ने 81 एकड़ भूमि दे दी पहले मेडिकल कॉलेज में बाद में इसको वापस ले लिया. अगर नीतीश जी ने भूमि वापस ना ले ली होती तो आज यहां पर एम्स बन गया होता और यहां पर मरीजों का इलाज हो रहा होता.'' - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
40 सीटें जिताने की अपील:झंझारपुर के ललित ग्राम कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ दिनों पहले बिहार में लालू और नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया कि रक्षाबंधन पर स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी लेकिन आपने न केवल विरोध किया, बल्कि उनके होश ठिकाने लगा दिया. मिथिलांचल की धरती को मैं प्रणाम करता हूं. वहीं, आखिर में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में महागठबंधन नहीं, ठगबंधन है. लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. नीतीश प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन पीएम का पद खाली नहीं है. मोदी फिर से आने वाले हैं. शाह ने अपने संबोदन में बिहार की 40 में से 40 सीटें जिताने की अपील की.
नीतीश और इंडिया गठबंधन पर बरसे शाह: अमित शाह ने आगे कहा, 'इस देश में जो घमंडी गठबंधन के लोग और बिहार में जो लठबंधन के साथी बने हैं इसको उखाड़ कर फेंकने का काम इस झंझारपुर से करेंगे, पूरी भारतीय जनता पार्टी और बिहार की जनता आदरणीय नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है. जब तक हम गठबंधन में थे एक तरफा प्यार करते थे आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भाजपा है नीतीश कुमार जी को एक तरफा दुश्मनी भी देखनी पड़ेगी.'
'लालू फिर एक्टिव हुए.. नीतीश इनएक्टिव' :शाह ने एक बार फिर लालू-नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में लूट, अपहरण और पत्रकारों की हत्या के किस्से रोज सुनने को मिल जाते हैं. इन लोगों का स्वार्थी गठबंधन है. बिहार आज एक बार फिर जंगलराज की दिशा की तरफ जा रहा है. लालू फिर एक्टिव हो गए हैं और नीतीश कुमार इनएक्टिव हो गए हैं. आप खुद तय कीजिए बिहार कैसा चल रहा है.