श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को श्रीनगर के सिटी सेंटर लाल चौक पर शहीद स्मारक 'बलिदान स्तंभ' की आधारशिला रखी. शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और नागरिक और पुलिस प्रशासन के अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. शहीद स्मारक की आधारशिला लाल चौक में प्रताप पार्क में रखी गई. गौरतलब है कि शहीद स्तंभ का निर्माण घाटी में ड्यूटी के दौरान अपने जीवन का बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों के जवानों की याद में किया जाएगा, यह उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी. आधारशिला रखने के तुरंत बाद शाह उपराज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर शहर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार को जम्मू पहुंचे. जम्मू पहुंचने के बाद, शाह ने क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया और बाद में श्रीनगर के लिए रवाना हो गए. श्रीनगर पहुंचने पर शाह ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए सुरक्षा व्यवस्था की उन्होंने समीक्षा की. उन्होंने राजभवन श्रीनगर में कई विकासात्मक परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. श्रीनगर में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि जिन लोगों ने कश्मीरी युवाओं के हाथों में हथियार थमाया, वे कभी भी घाटी के युवाओं के शुभचिंतक नहीं थे.