भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मध्य प्रदेश को 415 करोड की सौगात दीं. केंद्रीय गृहमंत्री ने 1304 पुलिस क्वार्टर और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इसके सााथ ही भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की नींव भी रखी. भोपाल के रविंद्र भवन में हुए वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि साठ के दशक के बाद पुलिस की छवि को देखने का नजरिया बदला है. उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करते हुए 35 हजार पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है. यही वजह है कि देश में नक्सलवाद और आतंकवाद सर नहीं उठा पाया है.
शिव और नरोत्तम की जोड़ी को सराहा:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पहले की कांग्रेस सरकारों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि एक समय था जब गुजरात में कोई अपराध होता था तो हथियार की सप्लाई के मामले में गुजरात पुलिस भिंड मुरैना पहुंचती थी, लेकिन शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था के मामले में बेहतर काम हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल के दौरान मध्य प्रदेश सिमी आतंकियों का गढ़ बन गया था और देश के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश से ही सिमी के आतंकी पहुंचते थे. सीएम शिवराज और होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा की जोड़ी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने का काम किया है. बीजेपी की सरकार ने ऐसे तमाम आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेंका है. अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था. श्रीमान बंटाधार का यहां शासन था और मध्यपदेश सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ था बीजेपी का शासन आने के बाद सभी क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ. खात बात मध्य प्रदेश के कृषि क्षेत्र को लेकर है जहां शिवराज सरकार ने बेहतर काम किया है.
मध्यप्रदेश में बनेगी फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी :अमित शाह ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन भी किया। गृह मंत्री ने कहा कि इसका भवन के तैयार होने के पहले ही इसमें एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब इसमें रुचि रखने वाले बच्चों को देश के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गृह मंत्री ने कहा कि अंग्रेजों का जमाने की तरह अपराधियों पर थर्ड डिग्री का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसलिए फॉरेंसिक एविडेंस को कंपलसरी किया गया है. इसके बाद ही गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी को नेशनल यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया था. मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और चंडीगढ़ में भी फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी स्थापित करने का विचार किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि भोपाल में तैयार होने वाले नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में आने वाले सालों में आप भोपाल के छात्र छात्राओं के साथ विदेश के स्टूडेंट को पढ़ते हुए देखेंगे. उन्होंने बताया कि गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी में 170 देशों के छात्र-छत्राएं पढ़ने के लिए आते हैं.
भोपाल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह
भोपाल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह
12 हजार पुलिस आवास बनाए गए : कार्यक्रम को संबोधित करते हुएमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 25000 आवास बनाने का लक्ष्य लिया गया था इसमें से 12000 आवास बनाए जा चुके हैं. जरूरत के हिसाब से और भी आवास बनाए जाएंगे. कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में 7 बड़े नक्सलियों को मार दिया गया है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले पुलिस चौक चौराहे पर खड़ी होती थी तो लोगों को लगता था कि वसूली हो रही है, लेकिन कोरोना के समय लॉकडाउन को सफल बनाने अपनी जान दांव पर लगाकर काम कर पुलिस ने अपनी यह छवि तोड़ी है. प्रदेश में नाबालिग से दुराचार करने वाले 38 मामलों में फांसी की सजा मध्यप्रदेश में सुनाई गई है. प्रदेश में नक्सलवाद को कंट्रोल कर लिया गया.