दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा पर्यटन से सीमा सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी : अमित शाह - अमित शाह गुजरात दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने गुजरात के बनासकांठा जिले में नडाबेट स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यू प्वाइंट (indo-pak border view project) का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. इसे गुजरात स्टेट बोर्ड ने नडाबेट बॉर्डर पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर तैयार किया है. जिसमें यह गुजरात का पहला बॉर्डर व्यू प्वाइंट है, जहां बॉर्डर की फोटो गैलरी और हथियारों से लैस टैंकों को प्रदर्शित किया जाएगा.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Apr 10, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 9:16 PM IST

गांधीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि सीमा पर्यटन से सीमा सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी और नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से जोड़ेगी और उनके प्रति सम्मान का भाव पैदा करेगी. शाह ने यह बात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नडाबेट में सीमादर्शन (indo-pak border view project) पर्यटन परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कही. इस परियोजना में पंजाब में वाघा अटारी सीमा पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट की तर्ज पर यहां भी इसे शामिल किया गया है.

शाह ने कहा कि यहां गुजरात में इस प्रकार की पर्यटन परियोजनाएं रोजगार के अवसर पैदा करने में और सीमावर्ती गांवों से लोगों के पलायन को रोकने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा को बढ़ाने के मकसद से सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए कई पहल की हैं. सीमादर्शन परियोजना उनमें से एक है.

बनासकांठा जिले में नडाबेट

शाह ने कहा, 'सीमा पर्यटन से सीमा सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के प्रति लोगों में सम्मान का भाव पैदा होगा. नागरिकों को सुरक्षा बलों से जोड़ने में मदद मिलेगी. मुझे पूरा भरोसा है कि यह परियोजना इन तीनों लक्ष्यों को हासिल करेगी.' शाह ने बाहरी और आंतरिक दोनों प्रकार के दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए बीएसएफ के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश अपने परिवारों से हजारों किलोमीटर दूर कठोर परिस्थितियों में तैनात बीएसएफ के जवानों के कारण सुरक्षित है, विकसित हो रहा है और वैश्विक स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएफ को कई पदक मिले हैं और उसके साथ सर्वोच्च बलिदान की कहानियां जुड़ी हैं. पूरे देश को बीएसएफ की बहादुरी पर गर्व है. उन्हें कहा कि जब आप नडाबेट आएंगे और सीमा पर जाएंगे, तो आपको पता चलेगा कि किन कठिन परिस्थितियों में हमारे सुरक्षा बल काम करते हैं. इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी. शाह ने कहा कि परियोजना के कारण स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सीमावर्ती गांवों से काम की तलाश में लोगों के पलायन के मुद्दे को हल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि नडाबेट सीमा पर्यटन परियोजना बनासकांठा जिले के कम से कम पांच लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी.

नडाबेट स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यू प्वाइंट

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यू प्वाइंट का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. इसे गुजरात स्टेट बोर्ड ने नडाबेट बॉर्डर पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर तैयार किया है. जिसमें यह गुजरात का पहला बॉर्डर व्यू प्वाइंट है, जहां बॉर्डर की फोटो गैलरी और हथियारों से लैस टैंकों को प्रदर्शित किया जाएगा.

नडाबेट में सिर्फ बीएसएफ के सैनिक ही प्रदर्शन करेंगे, इसमें पाकिस्तानी सेना हिस्सा नहीं लेगी. नडाबेट प्वाइंट भारत-पाकिस्तान सीमा से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. नडाबेट में सैनिकों की बहादुरी कि कहानियों को सीमा पर तारों को छूकर पर्यटक इन्हें महसूस कर सकेंगे. साथ ही इससे गुजरात में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. गुजरात राज्य पर्यटन विभाग के एमडी आलोक कुमार पांडेय ने पाकिस्तान सीमा से 25 किलोमीटर दूर नडाबेट सीमा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, गुजरात पर्यटन द्वारा 125 करोड़ रुपये की लागत से बनासकांठा जिले के नडाबेट के पास सुई गांव में परियोजना तैयार की गई है.

नडाबेट स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यू प्वाइंट

यहां नडाबेट सीमा पर विशेष भवन तैयार किया गया है, जिसमें गुजरात के इतिहास से जुड़ी हर तरह की जानकारी रखी गई है. साथ ही सीमा पर सुरक्षा कैसे काम करती है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी. बीएसएफ और सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को भी पूरी जानकारी दी जाएगी. निशान में एक आर्ट गैलरी भी है. इसके अलावा एडवेंचर एरिना का एक्टिविटी जोन भी है जहां आप जिप-लाइनिंग से लेकर शूटिंग, क्रॉसबो, पेंटबॉल, रॉकेट इजेक्टर आदि हर चीज का मजा ले सकते हैं. वहीं, मिग-27 लड़ाकू विमान और बीएसएफ के खंभों वाला बीएसएफ को समर्पित संग्रहालय बनाया गया है.

(पीटीआई-इनपुट)

Last Updated : Apr 10, 2022, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details