जयपुर :राजस्थान के जयपुर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही. शाह ने इसके लिए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और पन्ना प्रमुख की निचले स्तर तक रचना पर जोर दिया. कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते शाह ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया तो वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने की अपील भी की.
शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने सहित ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे आमजन को राहत मिल सके. शाह ने कहा कि विपक्षी लोग राम मंदिर को केवल चुनावी मुद्दा बताते थे, लेकिन हमने कहा कि हम मंदिर बनाएंगे और मंदिर का काम आज शुरू हो चुका है.
इस दौरान शाह ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुई योजनाओं की तारीफ की और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सम्मेलन में मौजूद टीम भाजपा को जीत के लिए जुटने का संकल्प दिलाया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग महंगाईको लेकर आंदोलन करते हैं, 70 के दशक में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन कांग्रेस ने गरीब हटाने का काम किया है. साल 2014 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई तब देश में शौचालय नहीं थे, गरीब के घर एलपीजी गैस नहीं थी, 7 साल में मोदी सरकार ने घर घर में रसोई गैस, शौचलयों और घर घर नल के जल की व्यवस्था की.
विधानसभा में वसुंधरा के नेतृत्व में मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए अमित शाह ने प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज की सराहना की, तो वहीं विधानसभा में विपक्ष के रूप में भाजपा की मजबूती को भी सराहा. हालांकि इस दौरान अमित शाह यह कह बैठे कि राजस्थान विधानसभा में भी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही है, जबकि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया हैं.
निकम्मी भ्रष्टाचारी गहलोत सरकार को भाजपा नहीं गिराएगी
अमित शाह ने अपने संबोधन में प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि निकम्मी और भ्रष्टाचारी गहलोत सरकार को भाजपा उखाड़ फेंकेगी. शाह ने कहा गहलोत साहब बार बार अपनी सरकार गिरने की बात कहकर डरते हैं. लेकिन भाजपा उनकी सरकार नहीं गिराएगी. बल्कि साल 2023 में जनता के बीच जाकर प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने न गरीबों को सुविधा दी और न चुनावी वादे पूरे किये. उल्टा पिछली वसुंधरा सरकार की योजनाएं भी रोक दी और केंद्र की योजनाओं को हटाने का काम किया.
राजस्थान में नेतृत्व की लड़ाई पर लगाया विराम
साल 2023 में राजस्थान में किसका चेहरा होगा. इसको लेकर भाजपा नेताओं में समय-समय पर खींचतान सामने आती रहती है, लेकिन अमित शाह का जब संबोधन हुआ तो इस दौरान इशारों ही इशारों में बहुत कुछ साफ कर दिया गया. अमित शाह ने साफ तौर पर कहा राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 में सब झूठे और फतेह हासिल करें.