दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah In Rajasthan: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए तनोट माता के दर्शन, BSF Program का बनेंगे हिस्सा - BSF के 57वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर पहुंच चुके हैं. वे सीमा सुरक्षा बल के 57वें स्थापना दिवस परेड (57th Foundation Day Program Of BSF) एवं कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीएसएफ के इतिहास में पहली बार है कि बीएसएफ अपना राइजिंग डे दिल्ली (Rising Day Celebration In Jaisalmer) से बाहर कहीं मना रही है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह एवं बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के महानिदेशक मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम शामिल होंगे.

Amit Shah Rajasthan Visit
राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह

By

Published : Dec 4, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:27 PM IST

जैसलमेर:केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे हैं. वायुसेना के विशेष विमान से गृह मंत्री दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए आज दोपहर 2:30 बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अमित शाह का स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह वायुसेना के विमान से भारत पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे. शाह ने विधिवत तनोट माता की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

इस दौरान बीएसएफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अमित शाह ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की. शाह के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं बीएसएफ डीजी भी मौजूद रहे. गृह मंत्री ने यहां से रवाना होकर भारत-पाक सीमा पर स्थित रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद शाम को सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया. गौरतलब है कि अमित शाह आज रात्रि विश्राम रोहिताश बॉर्डर आउटपोस्ट पर सैनिकों के बीच ही करेंगे.

वीडियो में अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री)

शनिवार 5 दिसंबर को बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. अमित शाह इस कार्यक्रम के साक्षी हैं.

अमित शाह का तय कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री ने आज तनोट माता के दर्शन किये. जहां उन्हें मेमोरियल का भी विजिट कराया गया और तनोट माता की तस्वीर भेंट की गई. इससे पहले सेना के जवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद अमित शाह ने रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा किया और शाम को रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर ही सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवानों के साथ ही भोजन करेंगे और संवाद करेंगे.

कई तरह के साहसिक प्रदर्शन

बीएसएफ़ जवानों की ओर से सेरेमोनियल ड्रेस में परेड, ऊंटों की परेड, BSF के स्पेशल डॉग की ओर से सीमा सुरक्षा बल में उनकी एक्टिवनेस, मोटर साइकिल टीम के प्रदर्शन, महिला जवानों का साहसिक प्रदर्शन समेत पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन होगा.

पढ़ें-BSF foundation day program: बीएसएफ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुनाबाव सीमा चौकी पर बीएसएफ में पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की

बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ होंगे मेहमान

बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ़ मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम के अलावा डिप्टी डायरेक्टर जनरल एएस एमफैसल व महफूजर रहमान, डिप्टी डायरेक्टर एडीसी डीजी फहाद बिन शफी भी मौजूद रहेंगे. विशेष मेहमान के रूप में इन अफसरों के परिवार भी आमंत्रित किए गए हैं.

पढ़ें-BSF foundation day program: बीएसएफ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुनाबाव सीमा चौकी पर बीएसएफ में पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की

जानें 5 दिसंबर का कार्यक्रम:

1. BSF का 57वां स्थापना दिवस समारोह- समय: सुबह 9:30 बजे- स्थान: शहीद पूनम सिंह मेमोरियल, जैसलमेर

2. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक- समय: 2:15 PM- स्थान: JECC कन्वेंशन हॉल, जयपुर

3. जनप्रतिनिधि सम्मेलन- समय: 3:30 PM- स्थान: JECC कन्वेंशन हॉल, जयपुर

Last Updated : Dec 4, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details