जैसलमेर:केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे हैं. वायुसेना के विशेष विमान से गृह मंत्री दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए आज दोपहर 2:30 बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अमित शाह का स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह वायुसेना के विमान से भारत पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे. शाह ने विधिवत तनोट माता की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
इस दौरान बीएसएफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अमित शाह ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की. शाह के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं बीएसएफ डीजी भी मौजूद रहे. गृह मंत्री ने यहां से रवाना होकर भारत-पाक सीमा पर स्थित रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद शाम को सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया. गौरतलब है कि अमित शाह आज रात्रि विश्राम रोहिताश बॉर्डर आउटपोस्ट पर सैनिकों के बीच ही करेंगे.
शनिवार 5 दिसंबर को बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. अमित शाह इस कार्यक्रम के साक्षी हैं.
अमित शाह का तय कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री ने आज तनोट माता के दर्शन किये. जहां उन्हें मेमोरियल का भी विजिट कराया गया और तनोट माता की तस्वीर भेंट की गई. इससे पहले सेना के जवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद अमित शाह ने रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा किया और शाम को रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर ही सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवानों के साथ ही भोजन करेंगे और संवाद करेंगे.
कई तरह के साहसिक प्रदर्शन
बीएसएफ़ जवानों की ओर से सेरेमोनियल ड्रेस में परेड, ऊंटों की परेड, BSF के स्पेशल डॉग की ओर से सीमा सुरक्षा बल में उनकी एक्टिवनेस, मोटर साइकिल टीम के प्रदर्शन, महिला जवानों का साहसिक प्रदर्शन समेत पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन होगा.