नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंटरपोल की 90वीं महासभा को शुक्रवार को संबोधित करेंगे. 164 देश इस महासभा में हिस्सा ले रहे हैं. गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया कि शाह दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर नवनर्मित प्रगति मैदान में महासभा के अंतिम सत्र में हिस्सा लेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि 18 अक्टूबर से शुरू हुई इस चार दिवसीय महासभा में अपराधों से जुड़ी खुफिया जानकारी साझा करने की प्रणाली को मजबूत करने, भगोड़ों का पता लगाने, आतंकवाद के लिए वित्त पोषण को रोकने और बाल उत्पीड़न पर लगाम लगाने के तरीकों पर चर्चा की गई. महासभा के दौरान वैश्विक पुलिस संगठन ने 'इंटरपोल मेटावर्स' के माध्यम से इंटरनेट की दुनिया में कदम रखने की घोषणा की, जहां पंजीकृत उपयोगकर्ता दुनिया में कहीं से भी फ्रांस के ल्योन में इंटरपोल जनरल सचिवालय मुख्यालय की 'आभासी प्रतिकृति' को देख सकते हैं.