भोपाल :केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 48वीं भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस को नसीहत दी कि बेहतर पुलिसिंग के लिए पुराने तरीकों को फिर आबाद करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नफीस योजना लेकर आ रही है. इसके तहत थाना स्तर पर सीसीटीएनएस के माध्यम से फिंगर प्रिंट का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा. अपराध होने पर पुलिस को मौके से मिले फिंगर प्रिंट को इस पर सर्च करना होगा और यदि किसी पुराने अपराधी में इसकी भूमिका मिली तो डेढ़ मिनिट में उसका रिकॉर्ड मिल जाएगा. हालांकि, इसके लिए थाना स्तर पर पुलिस को फिंगर प्रिंट लेने का काम करना होगा.
वाहन चोरी रोकने की योजना :गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस टेक्नीकल मिशन का खाका तैयार कर लिया गया है. जल्द ही सभी राज्यों के डीजीपी को सुझाव के लिए इसे भेजा जाएगा. इसमें थाना स्तर तक वायरलेस सिस्टम, एनालिसिस सिस्टम, सीसीटीवी, डाटा का अधिकार उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पुलिस को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि व्हीकल एनओसी सिस्टम को जनता तक ले जाएं. सीसीटीएनएस ने अलग-अलग नौ सेवाएं शुरू की हैं, इन्हें जनता तक पहुंचाएंं. इसमें एक सेवा व्हीकल एनओसी की है. पुरानी गाड़ी खरीदते वक्त इसमें गाड़ी का नंबर डालते ही पता चल जाएगा कि कहीं यह चोरी की तो नहीं है. इस सिस्टम की मदद से देशभर में चोरी की नौ हजार गाड़ियां पकड़ी गई हैं.