दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह की हाई लेवल मिटिंग, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर हुई चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सेना प्रमुख मनोज पांडे, जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल बैठक में मौजूद रहे.

Amit Shah News
जम्मू कश्मीर

By

Published : Aug 25, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सहित जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति की बृहस्पतिवार को समीक्षा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और केंद्र एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शरीक हुए. एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई.

गृह मंत्री शाह की हाई लेवल बैठक

सुरक्षा कर्मियों पर हमले, घुसपैठ की कोशिशों और केंद्र शासित प्रदेश में हत्याओं के मद्देनजर यह सुरक्षा समीक्षा की गई है. गुरुवार को उरी के कमलकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा कर्मियों ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया. मंगलवार रात जम्मू कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में सीमा पार से घुसपैठ की कम से कम तीन कोशिशें की गई थी. सतर्क सैनिकों ने उन पर गोली चलाई और पीछे हटने को मजबूर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि 21 अगस्त को राजौरी जिले में नौशेरा के झांगर सेक्टर में तैनात सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के इस ओर (भारतीय क्षेत्र) में दो से तीन आतंकवादियों की गतिविधियां देखी और उन्हें चुनौती दी.

गृह मंत्री शाह की हाई लेवल बैठक

अधिकारियों ने बताया कि एक आतंकवादी ने भागने की कोशिश की लेकिन सैनिकों की गोलीबारी में वह घायल हो गया तथा उसे जिंदा पकड़ लिया गया. हालांकि, दो अन्य आतंकी भागने में सफल रहे थे. वहीं, 22-23 अगस्त की रात दो से तीन आतंकवादियों के एक समूह ने नौशेरा के लाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने पर दो आतंकी मौके पर ही मारे गये. आतंकवादियों ने 11 अगस्त को राजौरी जिले में थल सेना के एक शिविर पर हमला किया जिसमें चार सैनिक शहीद हो गये. हालांकि, दोनों हमलावरों को सैनिकों ने मार गिराया.

Last Updated : Aug 25, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details