अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वह गांधीनगर जिले के एक गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही नवरात्रि के अवसर पर एक मंदिर भी जाएंगे. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों द्वारा जारी अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, शाह यहां पहुंचने के बाद दोपहर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे और स्टेशन के परिसर में स्थित चाय की दुकानों को महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए मिट्टी के कुल्लहड़ वितरित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इसके बाद गृह मंत्री गांधीनगर जिले के कलोल तालुका के पनसर गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उद्घाटन करेंगे. गांधीनगर से लोकसभा सांसद शाह का वहां एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.
अधिकारियों ने बताया कि मंच से वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में पंसार में एक झील के सुंदरीकरण सहित कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे.