नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत की. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के तहत दिल्ली भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ का आयोजन किया गया.
गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ प्रतियोगिता की शुरूआत की. यह दौड़ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट तक जाएगी. दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को चार भागों में बांटा गया है.