दिल्ली

delhi

शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की

By

Published : Sep 18, 2022, 8:09 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में पीएम मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ प्रतियोगिता को झंडी दिखाकर की शुरुआत की.

Union Home minister Amit Shah flags off PM Modi cross country slum run at Dhyan Chand National stadium
अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत की. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के तहत दिल्ली भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ का आयोजन किया गया.

गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ प्रतियोगिता की शुरूआत की. यह दौड़ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट तक जाएगी. दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को चार भागों में बांटा गया है.

ये भी पढ़ें- एक समय था जब हम कबूतर छोड़ते थे, आज चीता छोड़ते हैं: पीएम मोदी

2.5 किलोमीटर की दौड़ में 10-15 वर्ष के लड़के या लड़कियां भाग ले सकती है जबकि एक अन्य 2.5 किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह से 5 किलोमीटर की दौड़ में 16-20 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे जबकि एक अन्य पांच किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और सांसद एवं विधायक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details