पटना: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहबिहार के दौरे पर आ रहे हैं. शाम को अमित शाह पटना पहुंचेंगे जहां पर वो बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. रात्रि प्रवास के बाद फिर अमित शाह अगले दिन नवादा जाएंगे. नवादा में अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिन से बीजेपी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Violence in Sasaram: 'बिहार सरकार अशांति का माहौल बना रही, भाईचारे पर चोट पहुंचाया जा रहा'.. अश्विनी चौबे
सासाराम का कार्यक्रम रद्द :उधर, अमित शाह के सासाराम दौरे को रद्द कर दिया गया है. दरअसल 2 अप्रैल को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम होना था. बीजेपी दावा करती रही है कि शाह के कार्यक्रम में सवा लाख से ज्यादा की भीड़ पहुंचेगी. कार्यक्रम स्थल का बीजेपी के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भी दौरा कर चुके हैं. 1 अप्रैल 2023 की शाम को शाह पटना आ जाएंगे इसकी पुष्टि खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की थी.
शाह के दौरे से पहले बिहार में हिंसा: सासाराम नालंदा हिंसा आगजनी के बीच अमित शाह का बिहार दौरे पर सभी की नजर है. बीजेपी इसे सत्ता पक्ष के असामाजिक तत्वों की करतूत कहा है. तो वहीं पलटवार करते हुए आरजेडी ने कहा कि दंगा कराकर उसका फायदा उठाना बीजेपी की पुरानी आदत है. हालांकि पुलिस ने दोनों जगहों पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. एहतियात के तौर पर अभी भी वहां इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. हिंसा वाले इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.