हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार दौरे पर अमित शाह सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित का स्वागत किया. इसके बाद गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने अमित शाह को विद्या मार्तंड की मानद उपाधि प्रदान की.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दीक्षांत समारोह में 182 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल प्रदान किये. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
क्या बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रामनवमी की शुभकामना के संबोधन की शुरूआत की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा उन्हें विश्वास है कि अगली रामनवमी तक भगवान राम अपने अयोध्या मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. उन्होंने कहा आप सभी छात्रों को हमेशा ही अपने संस्थान पर गर्व रहेगा. उन्होंने कहा गुरुकुल कांगड़ी पिछले 100 सालों से अपने सिद्धांतों पर चल रहा है. उन्होंने कहा आज गुरुकुल कांगड़ी एक वटवृझ बनकर हमारी पुरानी शिक्षा पद्धति को देश और दुनिया में फैला रहा है. उन्होंने कहा गुरुकुल कांगड़ी ने वैदिक शिक्षा की परंपरा की जोत को जलाये रखा है. उन्होंने काह श्रद्धानंद जी ने गुरुकुल कांगड़ी से एक अभियान शुरू किया. यहां के छात्र आज देश दुनिया में उनके अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.
दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई शिक्षा नीति को लेकर युवाओं को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ,स्टार्ट अप को लेकर भी बाताया. अमित शाह ने कहा मोदी सरकार ने भारत और भारतीयता को दुनिया में नये मुकाम पर पहुंचाया है.