उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अमित शाह देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने धामी सरकार की जमकर तारीफ की. गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे सभी उद्यमियों और डेस्टिनेशन उत्तराखंड को सफल बनाने के लिए आए लोगों का अभिवादन किया है.
साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आज का कार्यक्रम डेस्टिनेशन समारोह का समापन नहीं बल्कि कई चीजों की शुरुआत है. उन्होंने कहा आज साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं, इसके लिए मैं आप सभी लोगों को शुभकामनाएं देना हूं.
पढे़ं-लोकसभा चुनाव 2024 जीतने को आश्वस्त हैं पीएम मोदी! देहरादून में बोले- मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत
धामी ने विकास को परफॉर्मेंस के साथ जोड़ा:अमित शाह ने कहा ये अनंत उत्तराखंड को तराशने की शुरुआत है. यहां दैवीय शक्ति और विकास भी है. अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने विकास के साथ परफॉर्मेंस को भी जोड़ दिया है. जिससे उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है.
पढे़ं-इन्वेस्टर्स समिट: FRI पहुंचने पर उत्तराखंडी इत्र से PM मोदी का स्वागत, अडानी-जिंदल-रामदेव ने दी निवेश की जानकारी
उत्तरकाशी सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर दी बधाई: इस दौरान अमित शाह ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड की धामी सरकार के प्रयासों ने ही 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकाला. उन्होंने कहा पूरा देश सोच रहा था क्या होगा मजदूरों का लेकिन धामी ने धैर्य पूर्वक उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई भी दी.
पढे़ं-UKGIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अमित शाह ने उत्तराखंड को बताया भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश, उद्योगपतियों ने दी निवेश की जानकारी
धामी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा उत्तराखंड:अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया, मोदी जी ने संवारा है और अब धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. इस दो दिन की समिट में कई एमओयू हुए. आज अनंत संभावनाओं को खोलने वाली शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा इस दशक में भारत तेजी से आगे बढ़ा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया भारत की ओर एक नई आशा से देख रही है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने 2047 तक भारत सर्वप्रथम का लक्ष्य रखा है. जिसे प्राप्त करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.