दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द - Bihar Politics

बिहार में गृह मंत्री अमित शाह का दूसरा कार्यक्रम रद्द हो गया है. सासाराम दौरे को लेकर पहले से ही बिहार में सियासत गर्म है. ऐसे में देश के गृह मंत्री का बिहार में एक और कार्यक्रम रद्द हो जाने से सियासी भूचाल मचा हुआ है. बीजेपी इसे महागठबंधन की बौखलाहट बता रहा है तो बिहार की महागठबंधन सरकार बीजेपी पर ही इसका ठीकरा फोड़ रही है.

अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द
अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द

By

Published : Apr 2, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 7:05 AM IST

अमित शाह का बिहार में एक और कार्यक्रम रद्द

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा सुर्खियों में है. सासाराम में भड़की हिंसा के बाद सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. 2 अप्रैल को ही सासाराम और पटना में एसएसपी परिसर में आयोजित 11:30 बजे का कार्यक्रम को अंतिम क्षणों में रद्द कर दिया गया. इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा सशस्त्र सीमा बल सीमांत पटना के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन और 9 नवनिर्मित प्रतिष्ठानों का लोकार्पण किया जाना था. लेकिन अब ये कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया. इस कार्यक्रम को रद्द क्यों किया गया इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. गौरतलब है के सासाराम में आज का कार्यक्रम धारा 144 लगे होने की वजह से रद्द करने की बात सामने आई थी. लेकिन, बाद में प्रशासन की ओर से धारा 144 की बात को नकार दी गई.

ये भी पढ़ें- Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल

अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द: आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिनों के बिहार दौरे पर हैं. अमित शाह को दो बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. 2 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर सासाराम में सभा का आयोजन किया गया था. लेकिन, सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा और धारा 144 लागू होने के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार कर दिया. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के सभी मंत्रियों को सुरक्षा देती है.


'नीतीश सरकार रोक रही गृह मंत्री के कार्यक्रम': सासाराम के कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ और कार्यक्रम रद्द हो गया. बिहार में शाह के पटना में एसएसपी परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 2 अप्रैल को पटना के एसएसपी परिसर में आयोजित था 11:30 बजे कार्यक्रम होने थे. इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से महागठबंधन नेता घबरा गए हैं. गृहमंत्री को कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ भी पता नहीं रहता है. वह सिर्फ गलत बयानी करते हैं.''

सासाराम और नालंदा की हिंसा में कई जख्मी:नालंदा में शाम होते-होते फिर हिंसा भड़क उठी थी हालांकि उसे भी पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने उसे कंट्रोल कर लिया. सासाराम में ब्लास्ट से 6 लोग जख्मी हैं. जबकि नालंदा में 2 लोगों को गोली लगी है. सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर है कि अस्पतालों में भी उनका सही ढंग से देखरेख नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 2, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details