पतंजलि में भव्य संन्यास दीक्षा महोत्सव हरिद्वार: आज रामनवनी के पावन अवसर पर पतंजलि संन्यासाश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां पर योगगुरू बाबा रामदेव ने 100 युवाओं को संन्यास की दीक्षा दी. हरिद्वार के हरकी पैड़ी के सामने स्थित वीआईपी घाट पर दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि रहे. देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पतंजलि पहुंचे और यज्ञ में भाग लिया. इसके बाद शाह ने सभी संन्यासियों को संबोधित किया. इससे पहले अमित शाह ने पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी किया.
गौर हो कि, पतंजलि योगपीठ संन्यासाश्रम का ये दूसरा दीक्षा कार्यक्रम था. इसमें 100 युवाओं को संन्यास दीक्षा दी गई, जिसमें 60 बालक और 40 बालिकाएं शामिल रहीं. इसके साथ ही 500 लोगों को ब्रह्मचर्य की दीक्षा दी गई. सुबह श्वेत वस्त्र धारण करके सभी युवा वीआईपी घाट पर पहुंचे. यहां वैदिक परंपराओं के अनुसार दीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया. योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में सभी युवाओं को सबसे पहले गंगा स्नान कराया गया. फिर उनका मुंडन संस्कार किया गया और इसके बाद उन्हें संन्यास दीक्षा दी गई. इसके बाद पतंजलि परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की.
पढ़ें-गुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में बोले अमित शाह, अगली रामनवमी तक अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे भगवान राम
बता दें कि, आज अमित शाह ने धर्मनगरी हरिद्वार में तीन कार्यक्रमों में भाग लिया. सबसे पहले वो गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उनको विद्या मार्तंड की मानद उपाधि दी गई. इसके बाद शाह ने सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिन का आखिरी कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ में रहा. वहीं, अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. 1500 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. इसके साथ ही तीन बटालियन पीएसी और तीन बीडीएस की टीमें भी केंद्रीय मृहमंत्री के दौरे को देखते हुए हरिद्वार में डिप्लॉय थीं.
पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन, संन्यास दीक्षा समारोह में कही ये बात
मोहन भागवत पहले ही पतंजलि पहुंचे:पतंजलि में संन्यास दीक्षा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए RSS प्रमुख मोहन भागवत बुधवार देर शाम ही हरिद्वार पहुंच गये थे. हरिद्वार पहुंचकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संन्यासियों को संबोधित किया था. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा 'आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं. संन्यासी समय की कसौटी पर खरा उतरा है. बाकी सब कुछ बदल जाता है. वह पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा, हमें अपने आचरण से लोगों को 'सनातन' समझाना होगा'. इसके बाद आज सुबह भी उन्होंने विभिन्न विधियों में भाग लिया.