नई दिल्ली:कोविड प्रतिबंधों में संशोधन व समाप्त करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) कि सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दैनिक आधार पर मामलों के प्रक्षेपवक्र और संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखनी चाहिए. वे टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण की रणनीति जारी रख सकते हैं. साथ ही कोविड के उचित व्यवहार का पालन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
केंद्र ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से, अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों और संक्रमण दर पर विचार करने के बाद कोविड-19 की अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा करने, संशोधन करने या उन्हें हटाने को कहा है. सरकार ने मामलों में राष्ट्रव्यापी कमी की सतत प्रवृत्ति का जिक्र करते हुए यह कहा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी 21 जनवरी से सतत रूप से घटने की प्रवृत्ति प्रदर्शित कर रही है.
पिछले हफ्ते औसत दैनिक मामले 50,476 थे और पिछले 24 घंटे में 27,409 नये मामले सामने आए. दैनिक संक्रमण दर मंगलवार को घट कर 3.63 प्रतिशत रह गई. भूषण ने कहा कि शुरुआती महीनों में, अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाईअड्डों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगाई थीं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का पत्र उन्होंने पत्र में कहा कि कोविड-19 जन स्वास्थ्य चुनौती से प्रभावी रूप से निपटने के साथ-साथ यह भी समान रूप से महत्वपूर्ण है कि लोगों का आवागमन और आर्थिक गतिविधियां राज्य स्तर पर लगाई गई अतिरिक्त पाबंदियों के चलते प्रभावित नहीं हों. भूषण ने कहा, 'वर्तमान में, चूंकि पूरे देश में संक्रमण के मामले में घटने की प्रवृत्ति प्रदर्शित हो रही है, ऐसे में यदि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा/संशोधन करते हैं या उन्हें हटाते हैं तो यह उपयोगी होगा.' उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए 10 फरवरी को अपने दिशानिर्देश संशोधित किये थे.
भूषण ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मामलों में कमी या वृद्धि तथा दैनिक आधार पर संक्रमण के प्रसार की प्रवृत्ति की निगरानी जारी रखें. उन्होंने पत्र में कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि आपके नेतृत्व में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 की चुनौती से निपट लेंगे तथा इस दौरान लोगों के जीवन एवं आजीविका पर उसका प्रभाव न्यूनतम किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- भारत में पिछले 24 घंटे में आए 30,615 नए मामले, 514 मरीजों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 514 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,872 हो गयी है. कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगातार 10वें दिन एक लाख से कम दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.87 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.94 प्रतिशत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 52,887 मामलों की कमी दर्ज की गयी है.