शिमला: हिमाचल में स्वास्थ्यकर्मी राज्य को कोरोना वैक्सीनेशन में देश में नंबर एक का स्थान दिलाने के बाद अब 15 से 18 साल आयु वर्ग के छात्रों के वैक्सीनेशन में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां का खराब मौसम और बर्फबारी भी इनके हौसलों को कम नहीं कर पा रहा है. इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. यहां के मंडी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला स्वास्थ्यकर्मी बर्फ की मोटी चादर से ढके रास्तों पर पैदल चलते हुए स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए स्कूल जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने इस वीडियो को (covid vaccination in mandi) शेयर करते हुए महिला स्वास्थ्यकर्मी के हिम्मत की दाद दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'साहस की पराकाष्ठा उम्मीद की किरण है. देश की हेल्थ आर्मी देश का अभिमान है. 6 किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों के टीकाकरण हेतु जाती स्वास्थ्य कर्मी. गर्व है मुझे हमारी हेल्थ आर्मी पर. मंडी हिमाचल प्रदेश.'