नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र 2021 का आज नौवां दिन है. लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल हुआ. मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान प्रधानमंत्री शक्ति केंद्र योजना पर चर्चा हुई जिसके जवाब महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिए.
स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, शक्ति केंद्र में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम चलाए जाएंगे और महिलाओं के उत्थान में आने वाली चुनौतियों का समाधान किया जाएगा.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में हम स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाते हैं. देश भर में, लगभग सात करोड़ महिलाओं को सरकारी योजना (मुद्रा) के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.