दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन किया - निर्मला सीतारमण

भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के हिस्से सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) को सरकार ने अब वित्त मंत्रालय के तहत कर दिया है.

nirmala sitaraman
nirmala sitaraman

By

Published : Jul 7, 2021, 12:44 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी विनिवेश कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) को वित्त मंत्रालय के तहत किया है.

इससे पहले डीपीई भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का हिस्सा था.

कैबिनेट सचिवालय द्वारा छह जुलाई 2021 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वित्त मंत्रालय में उप-शीर्षक (5) वित्तीय सेवा विभाग के बाद, निम्नलिखित उप-शीर्षक शामिल किया जाएगा- (6) लोक उद्यम विभाग.

गजट अधिसूचना में कहा गया है कि इन नियमों को भारत सरकार (कार्य का आवंटन) तीन सौ इकसठवां संशोधन नियम, 2021 कहा जा सकता है.

इस तरह यह वित्त मंत्रालय के तहत छठा विभाग होगा. यह बदलाव आज दिन में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से पहले किया गया है.

पढ़ें :-मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मोदी सरकार ने बनाया नया मंत्रालय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के अपने बजट में एक बड़े निजीकरण एजेंडे की घोषणा की थी, जिसमें दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण शामिल है.

इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने और आईडीबीआई बैंक में शेष हिस्सेदारी बेचने का भी प्रस्ताव है.

सरकार ने 2021-22 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बिक्री से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details