जयपुर.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को जयपुर पहुंची. यहां उन्होंने बजट पश्चात संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चिंतन शिविर से लेकर राजस्थान में लागू की गई ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर पार्टी पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि गहलोत सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है. उसके बाद भी फ्री की योजनाओं की घोषणा करते जा रहे हैं. ओल्ड पेंशन स्किम को लेकर उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों को फायदा है कि नहीं इस बारे में कई बातें हैं. वहीं, एनपीएस का पैसा राज्य सरकार की तरफ से मांगने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह पैसा राज्य को देना संभव नहीं है, जिन कर्मचारियों का पैसा ईपीएफओ में जमा हो रहा है, उनका सुरक्षित होना बहुत जरूरी है और यह पैसा उन्हें मिलना ही चाहिए.
कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा: केंद्रीय मंत्री ने पूर्वर्ती यूपीए सरकार पर इस दौरान जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीने के पानी रोकने वाले और पत्थर जैसा दिल रखने वाली कांग्रेस और यूपीए सरकार और उससे जुड़े नेताओं को आरोप लगाने का हक नहीं है. मोदी सरकार पर आरोप लगाने वाले ये बताएं कि नर्मदा का पानी गुजरात जाने में कितने साल लगे.
पढ़ें:Ashok Gehlot Discussed In Sansad: गहलोत की गलती पर निर्मला सीतारमण ने ली चुटकी