नई दिल्ली: केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शुक्रवार को बिहार के बाढ़ जिले में एनटीपीसी की बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना की 660 मेगावाट की इकाई राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बता दें कि इसे एक बड़े विकास के रूप में देखा जा सकता है. जिस 660 मेगावाट इकाई का उद्घाटन किया जा रहा है वह परियोजना के चरण-1 की इकाई #2 है.
इस इकाई का चालू होना देश को विश्वसनीय और सस्ती बिजली प्रदान करने के सरकार के प्रयास में एक और मील का पत्थर होगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री शुक्रवार, 18 अगस्त को बाद में पावरग्रिड के 400/132 केवी लखीसराय सब-स्टेशन के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे. इस सब-स्टेशन का निर्माण भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) द्वारा किया गया है.