दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता की आंख में आंख डालकर राजनीति की, नहीं झोंक सकता धूल : राजनाथ - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ की पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता जनता के भरोसे को तोड़ नहीं सकता है, क्योंकि ये हमारा चरित्र है.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

By

Published : Feb 19, 2022, 5:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के दो चरण संपन्न हो चुके हैं. वहीं, तीसरे चरण के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे. इस बीच चौथे चरण के लिए प्रचार में जुटे भाजपा नेताओं की सक्रियता देखते बन रही है. इस कड़ी में राजधानी लखनऊ की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव के समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस रैली में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा जनता की आंख में आंख डालकर राजनीति की है, आंख में धूल झोंककर नहीं. उन्होंने कहा कि वो पिछली बार जब यहां आएं थे तो उन्होंने कहा था कि लक्ष्मी जी कभी साइकिल, हाथी व पंजे पर नहीं आती हैं. लक्ष्मी जी कमल के फूल पर आती हैं.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा भाजपा राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करती है. हम राजनीति देश को बनाने के लिए करते हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है. लोग मानने लगे हैं कि भारत अब ताकतवर भारत बन गया है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत पड़ी तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया. एयर स्ट्राइक की जरूरत पड़ी तो एयर स्ट्राइक किया. सारी दुनिया को हमने संदेश दे दिया कि भारत की तरफ अगर कोई आंख उठाकर देखने की कोशिश करेगा तो हम इस पार भी मार सकते हैं और बाउंड्री के उस पार भी जाकर मार सकते हैं.

राजनाथ सिंह

पढ़ें:यूपी चुनाव के तीसरे फेज में सपा और बीजेपी की होगी अग्निपरीक्षा

वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसने समाजवादी पार्टी की खटिया खड़ी कर दी है. इस दौरान सभा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details