हरिद्वार(उत्तराखंड):धर्मनगरी हरिद्वार के हरिहर आश्रम में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसनें देश की कड़ी बड़ी हस्तियां शिरकत करने के लिए पहुंच रही हैं. आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे. इससे पहले सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया. इसके बाद तीनों ही हरिहर आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में हिस्सा लिया.
हरिद्वार दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर बैठे संतो को प्रणाम करते हुए कहा सभी धर्म अपने अपने हिसाब से अपनी अपनी जिमेदारियों का निर्वाह करते हैं, लेकिन जिनका मन बड़ा होता है वहीं संत होता है. जिनका मन बड़ा होता है वही समाज को दिशा देने का काम कर सकते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा मंच पर सब बड़े मन के व्यक्ति बैठे हैं. 25 वर्षों से लगातार जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पर विराजमान स्वामी अवधेशानंद गिरी जी की चरणों में शिष्य झुका कर प्रणाम करता हूं. राजनाथ सिंह ने कहा संन्यासियों ने समाज को कभी उसके हाल पर नही छोड़ा. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा देश की सीमा की रक्षा हमारी सेना करती है तो इस आध्यात्मिक शक्ति देश को संस्कृति को रक्षा करती.