दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में लगा VVIP जमावड़ा, दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे राजनाथ सिंह, ओम बिरला ने भी की शिरकत

Divya Adhyatmik Mahotsav in Haridwar केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज हरिद्वार पहुंचे. दोनों ही नेताओं ने हरिद्वार में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा देश की सीमा की रक्षा हमारी सेना करती है, तो आध्यात्मिक शक्ति देश को संस्कृति को रक्षा करती.

Etv Bharat
हरिद्वार में लगा VVIP जमावड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 3:38 PM IST

हरिद्वार(उत्तराखंड):धर्मनगरी हरिद्वार के हरिहर आश्रम में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसनें देश की कड़ी बड़ी हस्तियां शिरकत करने के लिए पहुंच रही हैं. आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे. इससे पहले सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया. इसके बाद तीनों ही हरिहर आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में हिस्सा लिया.

हरिद्वार दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर बैठे संतो को प्रणाम करते हुए कहा सभी धर्म अपने अपने हिसाब से अपनी अपनी जिमेदारियों का निर्वाह करते हैं, लेकिन जिनका मन बड़ा होता है वहीं संत होता है. जिनका मन बड़ा होता है वही समाज को दिशा देने का काम कर सकते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा मंच पर सब बड़े मन के व्यक्ति बैठे हैं. 25 वर्षों से लगातार जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पर विराजमान स्वामी अवधेशानंद गिरी जी की चरणों में शिष्य झुका कर प्रणाम करता हूं. राजनाथ सिंह ने कहा संन्यासियों ने समाज को कभी उसके हाल पर नही छोड़ा. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा देश की सीमा की रक्षा हमारी सेना करती है तो इस आध्यात्मिक शक्ति देश को संस्कृति को रक्षा करती.

पढे़ं-'नये साल पर यूसीसी कमेटी सरकार को सौंपेगी ड्राफ्ट, उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड', हरिद्वार में बोले सीएम धामी

दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा संतों की तपस्या के कारण ही मानव निर्माण का कार्य हुआ है. उन्होंने कहा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी केवल देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म को सरल भाव से पहुंचा रहे हैं. स्वामी जी का प्रेम अटूट है, जो एक बार उनसे मिल लेता है वह हमेशा के लिए उनके साथ जुड़ जाता है.

पढे़ं-23 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में रहेगा VVIP मूवमेंट, उपराष्ट्रपति, रक्षामंत्री समेत पहुंचेंगे ये दिग्गज, पुख्ता की गई सुरक्षा

बता दें जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आचार्य महामंडलेश्वर के रूप में 25 साल पूरे होने पर हरिद्वार में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देशभर के कई जाने-माने साधु संत, राजनीति और आध्यात्मिक जगत की हस्तियां शामिल हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details