दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- विकास नहीं, राज्य को किया बर्बाद - कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले राजनाथ

Rajasthan Assembly Election 2023, मेवाड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में विकास की बात करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि यहां विकास नहीं, बल्कि खुले तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 6:43 PM IST

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उदयपुर.केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने खेरवाड़ा और झाड़ोल में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सिलसिलेवार सवाल खड़े किए. वहीं, केंद्र की योजनाओं की तारीफ की. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा ''पेपर लीक मामलों को लेकर राज्य की गहलोत सरकार ने यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. राजस्थान में भाजपा की सरकार आई तो ऐसी घटनाएं किसी भी सूरत में नहीं होंगी और अगर किसी ने ऐसा करने की सोची भी तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

विकास नहीं, राज्य को गहलोत सरकार ने किया बर्बाद : वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कहा- ''मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हैं, लेकिन कोई नया उद्योग राजस्थान में नहीं लगा है और जो पहले से थे भी वो भी बर्बाद हो रहे हैं. विकास के नाम पर गहलोत सरकार ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है.''

इसे भी पढ़ें -जोधपुर में दंगाई सड़कों पर तलवारें लेकर निकले थे, यूपी में करते तो बुलडोजर से रौंद देता-योगी आदित्यनाथ

कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम गहलोत को घेरा : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा ''राजस्थान में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. आलम यह है कि आम नागरिकों को तो छोड़ दीजिए महिला विधायक भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.'' उन्होंने आगे कहा ''राजस्थान में अपराधियों तक गहलोत सरकार की पहुंच ही नहीं हो पा रही है. ऐसी हुकूमत को लानत है.'' वहीं, उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा ''यहां आप भाजपा की सरकार बनाइए, आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई मां-बेटी की तरफ नजर उठाकर नहीं देखेगा, कोई भी ऐसा करने की हिम्मत करके तो उसकी खाट खड़ी कर दी जाएगी.''

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले राजनाथ :कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- ''यहां सरेआम कन्हैयालाल की गला काट कर हत्या कर दी गई. ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर उसका क्या अपराध था?. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में हुई अलग-अलग आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details