दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने e-BCAS परियोजना पर की चर्चा - Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of civil aviation) ने सोमवार को एक बैठक में ई-बीसीएएस परियोजना (e BCAS project) पर चर्चा की. बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वीके सिंह, नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल और मंत्रालय एएआई, बीसीएएस, डीजीसीए के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Union
केंद्रीय

By

Published : Apr 11, 2022, 6:56 PM IST

नई दिल्ली:नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of civil aviation) ने सोमवार को एक बैठक में ई-बीसीएएस परियोजना (e BCAS project) पर चर्चा की. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा कार्यक्रम की स्थापना, विकास, कार्यान्वयन, रखरखाव और समीक्षा करता है. यह उड़ानों की सुरक्षा, नियमितता और दक्षता को ध्यान में रखते हुए गैरकानूनी हस्तक्षेप और खतरे के खिलाफ नागरिक उड्डयन संचालन की सुरक्षा भी करता है.

सिंधिया ने कहा कि इसने अब ई-बीसीएएस (e BCAS project) शुरू किया है, जो आंतरिक प्रक्रियाओं के स्वचालन के लिए ई-गवर्नेंस की पहल है. यह हितधारकों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन मंच होगा. यह संपूर्ण गतिविधियों को पारदर्शी, उपयोगकर्ता के अनुकूल और कुशल बनाने के उद्देश्य से मौजूदा प्रक्रियाओं और संगठन संरचना की ताकत का लाभ उठाएगा. यह विभिन्न डिवीजनों और प्रक्रियाओं में तकनीकी एकीकरण द्वारा कार्यालय प्रक्रियाओं को डिजिटाइज करेगा. तेजी से अनुमोदन की सुविधा प्रदान करेगा और व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करेगा.

यह भी पढ़ें- PM Modi ने असल में दिया आदिवासियों को सम्मान: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ई-बीसीएएस परियोजना: ई-बीसीएएस परियोजना की परिकल्पना भारत सरकार के ई-गवर्नेंस पहल के तहत पेपरलेस ऑफिस के लिए की गई है. इस परियोजना को 2016 में सभी आंतरिक कार्यालय प्रक्रियाओं के डिजिटल स्वचालन के जरिए बाहरी हितधारकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 21.69 करोड़ की अनुमानित लागत पर मंजूरी दी थी. ई-बीसीएएस परियोजना में प्रशिक्षण मॉड्यूल, गुणवत्ता नियंत्रण एवं परिचालन मॉड्यूल और प्रशासन इत्यादि शामिल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details