दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैबिनेट विस्तार : अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का प्रभार, अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री - cabinet expansion portfolios

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है.

shah
shah

By

Published : Jul 7, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 10:35 PM IST

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. 43 मंत्रियों को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह को नवगठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की निगरानी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा कई अन्य मंत्रियों को भी पोर्टफोलियो बांट दिए गए हैं.

हरदीप सिंह पुरी

  • पेट्रोलियम मंत्री

स्मृति ईरानी

  • महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय

धर्मेन्द्र प्रधान

  • शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय, उद्यमिता मंत्रालय

ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय

अनुराग ठाकुर

  • खेल मंत्री

मिनाक्षी लेखी

  • विदेश राज्य मंत्री

पुरुषोत्तम रूपाला

  • मत्स्य और दुग्ध विकास मंत्रालय

पीयूष गोयल

  • टेक्सटाइल मंत्रालय
  • कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय

अश्विनी वैष्णव

  • रेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय

मनसुख मंडाविया

  • स्वास्थ्य मंत्रालय
  • केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय

इससे पहले मोदी कैबिनेट विस्तार के तहत 43 मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले नारायण राणे को शपथ दिलाई गई. मोदी कैबिनेट में 15 कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि 28 मंत्रियों को राज्यमंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-Modi Cabinet Expansion : 43 मंत्रियों ने ली शपथ, पीएम बोले- समृद्ध भारत के लिए करेंगे काम

बता दें कि समारोह में पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत इस्तीफा देने वाले कई मंत्री भी मौजूद रहे. समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में किया गया.

Last Updated : Jul 7, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details