दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीमारदारों ने मांगी मदद तो केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- भगवान का नाम लो और नारियल चढ़ाओ - Jodhpur News

जोधपुर में कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों के चलते स्थिति भयावह बनी हुई है. एक केंद्रीय मंत्री से मदद की गुहार लगाते-लगाते महिला ने दम तोड़ दिया और मंत्री जी कहते रहे, परमात्मा का नाम लो, बालाजी का नाम लो और नारियल चढ़ाओ.

शेखावत
शेखावत

By

Published : Apr 26, 2021, 5:43 PM IST

जोधपुर :केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में कोरोना के बिगड़ते हालातों के लिए एम्स, एमडीएम और एमजीएच अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया. जोधपुर के हालात लगातार विकट होते जा रहे हैं.

दरअसल, मथुरादास माथुर अस्पताल में जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दौरा कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक ने आकर उनसे कहा, मेरी मां को बचा लो, कोई डॉक्टर भेज दो. शेखावत ने अधीक्षक से कहा, किसी को भेजो. डॉक्टर पहुंचता, उससे पहले ही युवक की मां चल बसी और सब बेबस नजर आए. थोड़ी देर बाद ही शेखावत के सामने हाथ जोड़कर रोती-बिलखती दो महिलाएं बिल्कुल लाचार नजर आईं.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया निरीक्षण.

वे शेखावत से कह रही थीं, मेरा क्या होगा. इस पर शेखावत ने कहा, परमात्मा सब सही करेगा. बालाजी महाराज का नाम लो और नारियल चढ़ाओ. यह दोनों घटनाएं बताती हैं कि स्थिति कितनी भयावह है और लगातार हालात भयावह होते जा रहे हैं. रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सरकारी संसाधन लागातर बौने साबित हो रहे हैं.

दौरे के दौरान एम्स के डॉक्टरों ने शेखावत को बताया, उनके यहां 249 मरीज अभी भर्ती हैं और वे लगातार बेड बढ़ाने के प्रयास में हैं. दवाइयों की उपयोगिता पर भी शेखावत ने उनसे चर्चा की. इस दौरान एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा उपनिदेशक एनआर विश्नोई और महापौर वनिता सेठ सहित एम्स के डॉक्टर मौजूद रहे. शेखावत ने कहा, किसी तरह की दवाइयों की कमी नहीं है, बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें:कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग के लिए सेवानिवृत चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया

वर्तमान में एम्स में 290 बेड की क्षमता कोरोना मरीजों के उपचार के लिए विकसित कर दी गई है. शेखावत ने इसके बाद एमडीएम और एमजीएच का भी दौरा कर व्यवस्थाएं देखी. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और प्रिंसिपल से चर्चा भी की. शेखावत ने कहा, वर्तमान समय में सभी को साथ मिलकर इस आपदा से लड़ने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details