नई दिल्ली :केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई बैठक में राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति को मंजूरी दे दी गई. इससे देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा. इस बारे में एक बताया जाता है कि कैबिनेट ने नेशनल जियोस्पेशियल पॉलिसी को मंजूरी दे दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. नीति भू-स्थानिक उत्पादों और सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने, भू-स्थानिक डेटा से उपयोगी अंतर्दृष्टि उत्पन्न करने और भारत के भू-स्थानिक बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को मजबूत करने का भी प्रयास करती है. बता दें कि पिछले महीने 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने होलोंगी, ईटानगर में ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के नामकरण को 'डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर' के रूप में नामित करने को मंजूरी दी थी.