दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, वरिष्ठ मंत्रियों से मिले पीएम मोदी - संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच आज संसद भवन में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर करीब एक बजे होगी. संसद के शीतकालीन सत्र आज तीसरा दिन है.

पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ बैठक
पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ बैठक

By

Published : Dec 1, 2021, 11:06 AM IST

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के बीच आज संसद भवन में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर करीब एक बजे होगी. संसद के शीतकालीन सत्र आज तीसरा दिन है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की है.

सोमवार से शुरू हुए सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 को पारित किया गया. हालांकि, विपक्षी दलों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि सरकार ने बिना चर्चा किए ही विधेयक को पारित कर दिया.

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कामकाज नहीं हो सका, क्योंकि विपक्षी नेताओं ने 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में वॉकआउट किया.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details