नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं और विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने की मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा सरकार ने डीए (Dearness Allowance) को 11 फीसद बढ़ाने (11 Percent DA Hike) की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनर्स को डीए बढ़ाए जाने का लाभ मिलेगा.
केंद्र सरकार ने महंगाई राहत (Dearness Relief) और महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) को एक जुलाई, 2021 से फिर बहाल करने का फैसला किया है. डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 34,401 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार ने डीए और डीआर की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया था. ये किस्तें एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 से बकाया थीं.
उन्होंने बताया कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए तथा पेंशनभोगियों के लिए डीआर को एक जुलाई से बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत मूल वेतन/पेंशन पर 17 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.