दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने को एक लाख करोड़ रुपये की योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी - cabinet approves rs 1 lakh crore scheme

केंद्र सरकार ने सहकारी क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है. देश में अनाज भंडारण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो हजार टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे. उक्त निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए. इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur) ने जानकारी दी.

Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

By

Published : May 31, 2023, 4:43 PM IST

Updated : May 31, 2023, 4:48 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को सहकारी क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण क्षमता 700 लाख टन बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur) ने मंत्रिमंडल की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि देश में अनाज भंडारण क्षमता फिलहाल 1,450 लाख टन है.

उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में भंडारण क्षमता बढ़ाकर 2,150 लाख टन की जाएगी. यह क्षमता सहकारी क्षेत्र में बढ़ेगी. ठाकुर ने प्रस्तावित योजना को सहकारी क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्यान्न भंडारण कार्यक्रम बताया. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में 2,000 टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य भंडारण सुविधाओं की कमी से अनाज को होने वाले नुकसान से बचाना, किसानों को संकट के समय अपनी उपज औने-पौने दाम पर बेचने से रोकना, आयात पर निर्भरता कम करना तथा गांवों में रोजगार के अवसर सृजित करना है.

मंत्री ने कहा कि अधिक भंडारण क्षमता से किसानों के लिये परिवहन लागत कम होगी और खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी. देश में सालाना करीब 3,100 लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन होता है. लेकिन मौजूदा क्षमता के तहत गोदामों में कुल उपज का 47 प्रतिशत तक ही रखा जा सकता है.

बता दें कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि 3.50 करोड़ से ज्यादा मकान बनाकर गरीबों को दिए गए. वहीं 9.60 गैस सिलिंडर कनेक्शन महिलाओं को दिए गए, 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए. इसके अलावा हर घर को नल से जल में 12 करोड़ कनेक्शन लगाए गए, 60 करोड़ लोगों को इलाज की व्यवस्था की.

ये भी पढ़ें- National Quantum Mission : कैबिनेट ने नेशनल क्वांटम मिशन को दी मंजूरी, जानें क्या है यह

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 31, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details