नई दिल्ली :यूनियन बजट 2022 पेश किए जाने के बाद इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वित्त मंत्री ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी समेत बजट की आलोचना कर रहे लोगों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि वे तर्कपूर्ण बातें सुनने को हमेशा तैयार हैं, लेकिन बिना पढ़े ट्वीट करने की प्रवृत्ति ठीक नहीं.
प्रेस वार्ता में मौजूद वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को शायद समझ में नहीं आया.
इससे पहले पीएम मोदी ने बजट 2022 को आत्मनिर्भर भारत का बजट करार दिया. उन्होंने वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद कहा कि बजट में ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. बजट पर पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा डिफेंस सेक्टर के लिए भी महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं.