नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं. इनमें से एक है डिजिटल करेंसी. वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी (RBI To Launch Digital Currency). यह ब्लॉक चेन आधारित करेंसी होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि ब्लॉक चेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी. यह 2022-23 के शुरुआत में जारी की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि, इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी.
वहीं, वित्त मंत्री ने कहा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगे. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा.
पढ़ें :Budget 2022 LIVE : लोक सभा में सीतारमण का एलान- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
वित्तमंत्री ने कहा है कि इस साल ही डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी. आरबीआई इस साल 2022-23 से डिजिटल रुपया जारी करेगा, डिजिटल रुपया को अन्य तकनीकों का उपयोग करके जारी किया जाएगा. इससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि क्रिप्टो गिफ्ट करने पर भी टैक्स लगेगा. क्रिप्टो करेंसी गिफ्ट देने पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा. क्रिप्टो के ट्रांसफर पर भी टैक्स लगेगा. सरकार ने यह भी कहा कि अगर क्रिप्टोकरेंसी में घाटा होता है, तब भी आपको टैक्स भरना होगा.
आम बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहरी योजना के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा तथा कारोबारी सुगमता तथा जीवन में सुगमता के अगले चरणों को भी शुरू किया जाएगा.