हैदराबाद: केंद्र सरकार ने केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के आरोपों को खारिज कर दिया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2022 से उनकी झांकियों को खारिज करना राजनीति से प्रेरित है. इसके साथ ही यह बहस तेज हो गई कि परेड में प्रस्तुत होने वाली झांकी क्या है और कैसे इसका चयन होता है.
गणतंत्र दिवस की झांकी 2022
गणतंत्र दिवस परेड 2022 की झांकी के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने क्षेत्र की उपलब्धियां, स्वतंत्रता संग्राम, भारत की स्वतंत्रता की प्रेरक कहानियां आदि का दृश्य या विकास के नए आयाम का प्रदर्शन करना आवश्यक होता है. हालांकि केंद्र सरकार इसके लिए सब्जेक्ट देती है उसी के परिदृश्य में राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी झांकी प्रस्तुत करनी पड़ती है. इस वर्ष यानी गणतंत्र दिवस 2022 का विषय "भारत @75" (india@75) है.
जैसा कि हम जानते हैं कि जनवरी 26, 1950 को भारत का अपना संविधान लागू हुआ था इसलिए भारत 2022 में अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस परेड देश के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है. जिसका देश ही नहीं विदेश खासकर पड़ोसी देश भी इसको काफी गंभीरता से लेते हैं क्योंकि भारत इसके माध्यम से अपने विकास और रक्षा के क्षेत्र में हुए विकास का भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे विश्व को बताता है आज भारत वो नहीं है जो आजादी के वक्त था. भारत साल दर साल विकास के नए आयाम भी छू रहा है.
गणतंत्र दिवस परेड आयोजित करने की पूरी जिम्मेदारी भारत के रक्षा मंत्रालय की होती है इसलिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश रक्षा मंत्रालय को अपनी झांकी प्रस्तुत करते हैं, जहां वे चुने गए विषय के आधार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं. गणतंत्र दिवस 2022 का विषय "भारत@75" है. जिसके बाद उन्हें कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है उसके बाद ही वो गणतंत्र दिवस परेड की झांकी का हिस्सा बन पाते है वरना रिजेक्ट कर दिया जाता है.
कितनी झांकियां होंगी गणतंत्र दिवस 2022
गणतंत्र दिवस 2022 मे कुल 21 झांकियां दिखेगी. इनमे 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की और 9 मंत्रालयों की झांकी होंगी.
कुल 12 राज्यों में चार विधान सभा चुनाव वाले राज्य हैं इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़, पंजाब और गोवा समेत चार राज्य विधान सभा चुनाव होने हैं. इनके अलावे 7 राज्यों में से चार भाजपा शासित राज्य अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक हैं और तीन गैर भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मेघालय शामिल हैं. केंद्र शासित प्रदेश में जम्मु कश्मीर की झांकी दिखेंगी.
यूपी की झांकी में काशी कॉरीडोर के साथ-साथ राज्य की एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना, उत्तराखंड की झांकी राज्य की विकास योजनाओं पर केंद्रित होगी, जबकि गोवा की झांकी में गोवा की विरासत के प्रतीकों का जश्न मनाएगी वहीं पंजाब की झांकी स्वतंत्रता संग्राम में राज्य के योगदान पर केंद्रित होगी. अरुणाचल प्रदेश की झांकी में 1894 के एंग्लो-एबोर युद्ध की याद, छत्तीसगढ़ अपनी गोबर खरीद योजना गोधन योजना को और हरियाणा खेल में राज्य के योगदान का जश्न मनाएगा. कर्नाटक पारंपरिक हस्तशिल्प को दिखाया जाएगा. एक मात्र चयनित केंद्र शासित प्रदेश जम्मु कश्मीर अपने मंदिरो के शहर जम्मु और पर्यटन का शहर कश्मीर को दिखाएगा.
अन्य नौ झांकियों में शिक्षा और कौशल विकास, नागरिक उड्डयन, संचार और डाक, गृह मामले, आवास, कपड़ा, कानून और न्याय, जल शक्ति और संस्कृति मंत्रालय की होंगी.
झांकियों का चयन कब शुरू होता है?
हर साल सितंबर माह के आसपास, रक्षा मंत्रालय राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. गणतंत्र दिवस परेड 2022 के लिए प्रस्तावों की चयन प्रक्रिया 27 सितंबर, 2021 को शुरू हुई थी. नीति आयोग, चुनाव आयोग, केंद्रीय मंत्रालयों को 16 सितंबर को एक पत्र भेजा था.