श्रीनगर: कुदरत ने कश्मीर घाटी को बेहद खूबसूरत बनाया है, इसीलिए इसे जन्नत बेनजीर के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों इस खूबसूरत कश्मीर घाटी में हो रही बर्फबारी से हजारों सैलानी कश्मीर में प्रवेश कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक गुलमर्ग और पहलगाम में पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा घरेलू पर्यटक सोनमर्ग में भी बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं.
सोनमर्ग की खूबसूरती का लुत्फ उठाने आए घरेलू पर्यटकों ने कहा कि कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ हमने कई बार उठाया है. यह तय है कि कश्मीर आने से पहले कुछ डर और खौफ जरूर था. लेकिन यहां पहुंचने पर पता चला कि यहां बिल्कुल अलग नजारा है, क्योंकि स्थितियां पहले से काफी बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग और हॉस्पिटैलिटी काफी अच्छी है. यह विशेषता विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में देखी जाती है.