दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव तक ठंडे बस्ते में यूसीसी! 27 सितंबर को खत्म हो रहा कमेटी का कार्यकाल, धामी सरकार बढ़ा सकती है अवधि

Uniform Civil Code का मसौदा तैयार करने वाली कमेटी का कार्यकाल 27 सितंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर कमेटी का कार्यकाल चार महीने के बढ़ाया जा सता है. अभी तक दो बार कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है. अब तीसरी दफा कार्यकाल विस्तार पर चर्चाएं हैं. क्योंकि, अभी तक यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को नहीं सौंपा गया है.

Uniform Civil Code
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 6:23 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए गठित कमेटी का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया जा सकता है. यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी ने करीबन ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जिसे जल्द ही सरकार को सौंप देगी, लेकिन उससे पहले 27 सितंबर की कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसके चलते संभावनाएं जताई जा रही है कि विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

यूसीसी के विशेषज्ञ समिति के सदस्य

वहीं, विशेषज्ञ समिति ने शासन को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है कि कार्यकाल को विस्तार दिया जाए. ताकि, ड्राफ्ट के बचे हुए कुछ काम पूरा करते हुए सरकार को सौंप सकें. बता दें कि समिति ने लाखों लोगों के सुझाव लेने के बाद ड्राफ्ट को तैयार किया है. जिसकी प्रूफ रीडिंग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक यूसीसी के ड्राफ्ट, सरकार को सौंपा नहीं गया है. इसी बीच कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भी समिति ने भेज दिया है. ऐसे में अगर कार्यकाल को विस्तार दिया जाता है तो यह तीसरी बार होगा. क्योंकि, पहले भी दो बार कार्यकाल को बढ़ाया जा चुका है.

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड

गौर हो कि साल 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद गठित धामी सरकार में पहली कैबिनेट में ही यूसीसी के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद 27 मई 2022 को सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया. हालांकि, उस दौरान 6 महीने में ड्राफ्ट तैयार करने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन ड्राफ्ट का काम पूरा न होने के चलते समिति के कार्यकाल को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया.
ये भी पढ़ेंःजानिए क्या है समान नागरिक संहिता, माता-पिता की मर्जी के बिना लिव इन रिलेशन पर रोक, हलाला भी होगा बंद

वहीं, 27 मई 2023 को समिति का कार्यकाल समाप्त होने तक ड्राफ्ट का काम पूरा नहीं हो पाया. जिसके चलते सरकार में समिति के कार्यकाल को दूसरी बार चार महीने के लिए बढ़ा दिया. हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि 27 सितंबर तक समिति यूसीसी ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगी, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो सका है. ऐसे में कार्यकाल समाप्त होने से पहले विशेषज्ञ ने 4 महीने के लिए कार्यकाल के विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया है. लिहाजा, संभावना है कि एक बार फिर समिति के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है.

यूसीसी का ब्लूप्रिंट

क्या है समान नागरिक संहिता? समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) एक तरह का कानून है. जिसके तहत हर नागरिक के लिए समान कानून रहेगा. चाहे वो किसी भी धर्म, संप्रदाय या जाति का हो, सभी पर एक ही तरह का कानून लागू होगा. आसान शब्दों में शादी, तलाक और जमीन जायदाद आदि के बंटवारे से जुड़े मामलों में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा. इतना ही नहीं यह पूरी तरह से एक निष्पक्ष कानून होगा, जिसका किसी धर्म और जाति या संप्रदाय से ताल्लुक नहीं होगा.

यूसीसी के लिए ब्लूप्रिंट
ये भी पढ़ेंः यूनिफॉर्म सिविल कोड की राह में रोड़े, बीजेपी के सामने क्या हैं चुनौतियां?

ABOUT THE AUTHOR

...view details