चंडीगढ़: पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन भले ही कानून व्यवस्था दुरुस्त होने के गुण गा रहा हो, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. मंत्रियों के बयानों में भी पंजाब की कानून-व्यवस्था की बात सुनी जाती है, लेकिन जमीन पर स्थिति कुछ और ही है. चाहे वह नशे से युवाओं की मौत हो या दिन प्रतिदिन बढ़ती गुंडागर्दी. राज्य में हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार के दावों को झुठलाते हुए जालंधर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
यहां मंगलवार की देर रात करीब 12 हमलावरों ने जालंधर स्थित सूर्या एन्क्लेव निवासी शिवम भोगल नाम के युवक को सोसाइटी के गेट के बाहर घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले युवक का हाथ काटा, जब इस हमले में उसकी जान नहीं गई, तो उन्होंने उसकी आंखें फोड़ दीं. लोगों के जुटते ही हमलावर वहां से भाग निकले, जिसके बाद लोगों ने युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. लोग उसके आधे कटे हाथ को लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंचे.
पहले काटा हाथ, फिर फोड़ी आंख:डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त युवक मंगलवार की देर रात बाइक से जा रहा था. जब वह सूर्या एन्क्लेव के पास पहुंचा तो उस पर करीब एक दर्जन अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक का हाथ काट दिया और उसकी आंखें भी फोड़ दीं. युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.