दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab News: जालंधर में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से युवक पर किया हमला, हाथ काटा-आंख फोड़ी - धारदार हथियार से हमला

पंजाब के जांलधर में सरेआम कुछ हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उसका एक हाथ काट दिया और उसकी आंख भी फोड़ दी. मौके पर मौजूद लोगों के वहां पहुंचने पर हमलावर वहां से भाग गए. पीड़ित प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Youth attacked by unknown assailants
युवक पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला

By

Published : May 25, 2023, 3:35 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन भले ही कानून व्यवस्था दुरुस्त होने के गुण गा रहा हो, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. मंत्रियों के बयानों में भी पंजाब की कानून-व्यवस्था की बात सुनी जाती है, लेकिन जमीन पर स्थिति कुछ और ही है. चाहे वह नशे से युवाओं की मौत हो या दिन प्रतिदिन बढ़ती गुंडागर्दी. राज्य में हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार के दावों को झुठलाते हुए जालंधर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

यहां मंगलवार की देर रात करीब 12 हमलावरों ने जालंधर स्थित सूर्या एन्क्लेव निवासी शिवम भोगल नाम के युवक को सोसाइटी के गेट के बाहर घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले युवक का हाथ काटा, जब इस हमले में उसकी जान नहीं गई, तो उन्होंने उसकी आंखें फोड़ दीं. लोगों के जुटते ही हमलावर वहां से भाग निकले, जिसके बाद लोगों ने युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. लोग उसके आधे कटे हाथ को लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंचे.

पहले काटा हाथ, फिर फोड़ी आंख:डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त युवक मंगलवार की देर रात बाइक से जा रहा था. जब वह सूर्या एन्क्लेव के पास पहुंचा तो उस पर करीब एक दर्जन अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक का हाथ काट दिया और उसकी आंखें भी फोड़ दीं. युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

पुलिस घटना से रही अनजान: हैरानी की बात यह है कि इस मामले की रमामंडी थाने को कोई जानकारी नहीं है. ड्यूटी ऑफिसर रूप लाल ने कहा कि न तो हमें किसी अस्पताल की ओर से सूचना दी गई है और न ही घायल के परिजनों ने कोई शिकायत दी है. कुछ पुलिसकर्मियों को सिविल अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. मामले की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

सिविल अस्पताल में किया गया प्राथमिक उपचार: सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मयंक अरोड़ा ने बताया कि रात में सूर्या एन्क्लेव निवासी शिवम भोगल नाम का व्यक्ति घायल अवस्था में पहुंचा. उसका हाथ साइड से कटा हुआ था. डॉक्टरों ने घायल की मरहम-पट्टी की. अधिक चोट लगने के कारण उन्हें देर रात सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर कर दिया गया था, लेकिन उनके रिश्तेदारों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाने के लिए कहा और वहां से ले गए.

पढ़ें:Withdraw Rs 2000 Currency : पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा, 90 फीसदी आ रहे हैं 2000 के नोट

इस मामले में थाना रामामंडी एएसआई रूपलाल ने बताया कि पुलिस को गुरुवार सुबह जानकारी मिली थी, देर रात 10:00 बजे के सूर्या एनक्लेव इलाके में दर्जनभर हथियारबंद युवकों ने शिवम भोगल नाम के युवक पर हमला कर दिया. यहां तक कि उसका एक हाथ भी काट दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल शिवम का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उसके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details