नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के चलते संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Orgnisation) लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, हालात को नियंत्रित करने और लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य संगठन ने मशहूर हस्तियों को शामिल करने की पहल की है. इसी सिलसिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में सिनेमा, संगीत और खेल के क्षेत्र की कई हस्तियों ने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
इस वीडियो में कोरोना टीकाकरण के महत्व और सभी के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर प्रकाश भी डाला गया. बता दें, साढ़े चार मिनट के वीडियो 'रहना है तैयार और पूरा जिम्मेदार' में यूनिसेफ (unicef) के वैश्विक सद्भावना राजदूत अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, संगीतकार शंकर महादेवन, पीसी सिंधु, प्रसिद्ध गायिका हर्षदीप कौर और पवनदीप राणा शामिल हैं. यूनिसेफ ने इस मामले पर कहा कि जारी किए गए वीडियो में अमिताभ बच्चन लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने का आग्रह कर रहे हैं. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बहुत खतरनाक है. इससे हम सभी को बचकर रहना है. हमें हर समय मास्क, दो गज की दूरी समेत नियमित रूप से हाथ धोने और साफ करने के उपाय करने होंगे.