डूंगरपुर.जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के बरबोदनिया गांव से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के सात फेरे होने के बाद दूल्हे पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में दूल्हा, बेटी समेत कुल चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि पिता बेटी के प्रेम विवाह से नाराज था और उसकी बेटी दो माह पहले इसी युवक के साथ भाग गई थी. इससे नाराज पिता ने शादी होते ही तलवार से उन पर हमला कर दिया.
बेटी के लव मैरिज से नाराज था पिता -दरअसल, डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खडगदा गांव से चिराग पुत्र प्रभु यादव की बारात सोमवार सुबह बरबोदनिया गांव में भावना पुत्र कालूराम यादव के घर गई थी. दोनों परिवारों में शादी को लेकर उत्साह का माहौल था. बारात आते ही दुल्हन के परिवार के लोगों ने सभी का स्वागत भी किया. वहीं, शादी के सात फेरे पूरे होने के कुछ देर बाद ससुर कालूराम अपने दामाद को एक कमरे में ले गया, जहां उसने दूल्हे चिराग यादव पर तलवार से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें - Dalit Groom Procession : पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बारात...4 थानों की पुलिस रही मौजूद, जयपुर ग्रामीण एसपी ने संभाली कमान
अचानक हमले की खबर से चौतरफा हड़कंप मच गया. इस बीच दुल्हन भावना बीच बचाव के लिए आई तो पिता ने उस पर भी हमला कर दिया. उसके अलावा बचाव में आए दूल्हे के भाई अनुराग पुत्र प्रभु यादव और रोहित पुत्र पुरुषोत्तम वैष्णव निवासी परतापुर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हमले की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मामले में ओबरी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट नही मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि दो माह पहले बेटी के भागने से पिता कालूराम काफी नाराज था. साथ ही उसने ओबरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने भावना को दस्तयाब कर लिया था. हालांकि, लड़की ने चिराग से ही शादी करने की बात कही थी. बेटी की जिद पर पिता मान भी गए, लेकिन वो प्रेम विवाह से नाखुश थे. यही वजह है कि शादी के फेरे होते ही पिता ने तलवार से हमला कर दिया.