नई दिल्ली :संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वॉल्कन बोजकिर भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा और अन्य सेक्टर में संघर्ष विराम पर हुए समझौते का स्वागत किया है. भारत-पाकिस्तान के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सराहना मिल रही है. अमेरिका ने भी भारत और पाकिस्तान के संयुक्त बयान का स्वागत किया है.
यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अध्यक्ष वॉल्कन बोजकिर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान ने ने एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों पर विचार करते हुए लंबे समय तक शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है और यह अन्य देशों के लिए एक उदाहरण है.
वहीं अमेरिका ने दोहराया कि दोनों पक्षों द्वारा उठाया गया कदम दक्षिण एशिया में शांति की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. संयुक्त बयान के अनुसार गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन के निदेशक जनरलों ने हॉटलाइन संपर्क के स्थापित तंत्र पर चर्चा की.