दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में तीन महीने में बढ़ी बेरोजगारी, ये है आंकड़ा

बीते दो सालों से कोरोना की वजह से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे देशवासियों की मुश्किलें फिलहाल जस की तस हैं. ये हम नहीं आंकड़ों बता रहे हैं.

Unemployment, national statistics office
देश में बेरोजगारी

By

Published : Aug 3, 2021, 3:45 AM IST

नई दिल्ली:देश में बेरोजगारी (Unemployment) दर पिछले साल जुलाई-सितंबर में बढ़कर 13.3 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8.4 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistics office) के नियमित अंतराल पर होने वाला श्रम बजार सर्वे में यह कहा गया है.

बेरोजगारी दर से आशय कार्यबल में वैसे लोगों के प्रतिशत से है, जिन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है. नियमित अंतराल पर होने वाले आठवें श्रम बल सर्वे के अनुसार बेरोजगारी दर अप्रैल-जून 2020 में 20.9 प्रतिशत थी. सर्वे के अनुसार, पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में सभी उम्र के लिए श्रम बल की भागीदारी दर 37 प्रतिशत थी. यह उससे एक साल पहले इसी अवधि में 36.8 प्रतिशत थी. वहीं अप्रैल-जून 2020 में यह 35.9 फीसदी थीराष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अप्रैल 2017 में निश्चित अवधि पर किए जाने वाले श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) शुरू किया था.

पढ़ें:CMIE के आंकड़ों में खुलासा, बेरोजगारी में सबसे आगे निकले ये राज्‍य

पीएलएफएस के आधार पर, श्रम बल का अनुमान देते हुए एक त्रैमासिक बुलेटिन जारी किया जाता है. इसमें श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर), श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर), बेरोजगारी दर, वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) के तहत रोजगार और कार्य- उद्योग की व्यापक स्थिति के आधार पर श्रमिकों का वितरण आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details