नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि भारत में बेरोजगारी दर (unemployment in india) में गिरावट आई है. आम बजट 2022 पर चर्चा के जवाब के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जनवरी, 2022 से मार्च, 2022 के बीच बेरोजगारी घटी है. कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह भारतीय कृषि को बेहतर और आधुनिक बनाने में कारगर साबित होगा.
बेरोजगारी घट रही है
राज्य सभा में आम बजट 2022 पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे के आधार पर जनवरी से मार्च, 2022 की तिमाही में बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण बेरोजगारी की दर बढ़ी थी.
अपने जवाब के दौरान वित्त मंत्री ने महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी (MGNREGA) से जुड़ी जानकारियां भी दीं. उन्होंने कहा, यूपीए के कार्यकाल में मनरेगा के तहत कई फर्जी खातों का पर्दाफाश हुआ. ऐसे लोगों को आर्थिक लाभ मिले, जिनका जन्म ही नहीं हुआ. मनरेगा मांग आधारित कार्यक्रम है. 2020-21 में मनरेगा के लिए 1.11 लाख करोड़ दिए गए. जब भी मांग की गई है, केंद्र सरकार मनरेगा के लिए पैसे निर्गत करती है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने राज्य सभा में कहा, कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में सबसे ज्यादा कमी आई है. राज्य सभा में बजट पर हुई चर्चा के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, बजट निरंतरता के लिए है, इससे अर्थव्यवस्था में स्थिरता आएगी. उन्होंने कहा, बजट 2022-23 का मकसद अर्थव्यवस्था को स्थिर और स्थायी प्रोत्साहन देना है.
उन्होंने कहा, कोविड महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में सबसे ज्यादा कमी आई. वित्त मंत्री ने कहा, कोविड महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को 9.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि 2008-09 की वैश्विक मंदी में 2.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
यह भी पढ़ें-लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण ने बोला कांग्रेस पर हल्ला, असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट