दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती - अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे AIIMS में भर्ती कराया गया है. पेट में तेज दर्ज होने शिकायत पर कराया गया भर्ती.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती

By

Published : Jul 29, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अति सुरक्षित तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत अचानक से खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में भर्ती कराया गया है. एम्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पेट में तेज दर्द होने की शिकायत के बाद उसे भर्ती कराया गया है.

इस पूरे मामले पर तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, छोटा राजन को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था. यह उसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है. फिलहाल डॉक्टर ही पूरे मामले की जांच कर इस मामले में कुछ भी कहेंगे. मंगलवार को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद छोटा राजन को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा. जिसकी सूचना जेल के गार्डो ने तिहाड़ प्रबंधन को दी. शुरू में जेल के डॉक्टरों ने ही छोटा राजन की जांच की, लेकिन मामला समझ में ना आने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हालत गंभीर, AIIMS में चल रहा इलाज

गौरतलब है कि इससे पहले 24 अप्रैल को कोरोना होने के बाद छोटा राजन को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां 18 दिन भर्ती रहने के बाद 11 मई को उसे वापस तिहाड़ जेल भेजा गया था. अब दोबारा से उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details