रांची: धन कुबेर कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवासीय परिसर में जमीन के अंदर भी जेवरात छुपाये जाने की सूचना मिली है. जानकारी मिलने के बाद आईटी की टीम मशीन के द्वारा सांसद के घर के कैंपस की जांच शुरू कर चुकी है.
जमीन के अंदर हो सकता है खजाना: कांग्रेस के धनकुबेर सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आईटी की जांच छठे दिन भी जारी है. छठे दिन इनकम टैक्स की टीम के द्वारा अचानक एक मशीन लाकर धीरज साहू के कैंपस की जांच शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि जमीन के अंदर भी काफी कुछ दबा हुआ है.
मशीन से हो रही है जांच: मंगलवार की देर शाम अचानक इनकम टैक्स की टीम के द्वारा एक मशीन मंगवाई गई है, बताया जा रहा है कि मशीन के द्वारा जमीन के अंदर अगर हीरे-जेवरात दबाकर रखे गए होंगे या फिर कोई मेटल दबा कर रखा गया होगा तो उसकी जानकारी मिल जाएगी. आईटी की टीम धीरज साहू के रांची स्थित आवास के पूरे कैंपस की गहराई से जांच कर रही है.
पूरे कैंपस की बत्तियां बुझाई गई: मशीन के द्वारा जांच से पूर्व ही इनकम टैक्स के अफसर के द्वारा धीरज साहू के आवास के बड़े परिसर को अंधेरे में कर दिया गया. मशीन का प्रयोग करने से पहले धीरज साहू की आवास के सभी लाइट और बत्तियां बंद कर दी गई हैं. जिसके बाद पूरे कैंपस की जांच मशीन के द्वारा शुरू की गई है.