रोहिणी जेल में अंडर ट्रायल कैदी की मौत
मृतक कैदी पर लूट, हत्या के प्रयास, चोरी और छिनैती के मामले चल रहे थे. इतना ही नहीं यह 2016 से ही लगातार अलग-अलग मामलों में बन्द होकर जेल आ रहा था. आज उसकी बॉडी बैरक के पास स्थित कॉमन टॉयलेट एरिया में फंदे से लटकी मिली.
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी जेल में बंद एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कैदी अब्दुल जिसकी उम्र 30 वर्ष थी, वह नौ महीने से जेल नम्बर-6 में बन्द था. आज उसकी मौत की ख़बर परिजनों को मिली. उसके बाद परिवार वाले रोहिणी जेल पहुंच गए.
जेल से मिली जानकारी के अनुसार, उस पर लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, स्नैचिंग के मामले चल रहे थे. इतना ही नहीं यह 2016 से ही लगातार अलग-अलग मामलों में बन्द होकर जेल आ रहा था. आज उसकी बॉडी बैरक के पास स्थित कॉमन टॉयलेट एरिया में फंदे से लटकी मिली. जैसे ही किसी की नजर उस पर पड़ी तुरन्त जेल डिस्पेंसरी में ले जाया गया. वहां से उसे BSA हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तिहाड़ जेल के डीजी सन्दीप गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की तरफ से सम्बंधित डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया गया. परिवार को भी बता दिया गया है. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच करवाई जा रही है.