नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश की कमान संभालने के बाद दुनिया भर में भारत की छवि बदली है जबकि इससे पूर्व भारत की छवि भ्रष्ट, कमजोर अर्थव्यवस्था, लगातार आतंकवादी हमलों और अस्थिर सरकार की कमी वाले देश के रूप में थी. नड्डा ने मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के महानिदेशक सुजान चिनॉय की पुस्तक 'मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स' के विमोचन के अवसर पर यह बात कही.
उन्होंने केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय के प्रधानमंत्रियों ने वोट बैंक की राजनीति के कारण कभी भी इजराइल का दौरा नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ने इजरायल के साथ फलस्तीन का दौरा कर यह साबित कर दिया कि भारत दो अलग-अलग देशों को सर्वोत्तम संभव तरीके से संभालने में सक्षम है. नड्डा ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने से पहले भारत की छवि क्या थी.
उन्होंने कहा, 'अर्थव्यवस्था गिर रही थी, भारत की छवि एक भ्रष्ट देश की थी, बार-बार आतंकवादी हमले होते थे और एक स्थिर सरकार की कमी थी. बेहद दुखद बात यह थी कि प्रधानमंत्री के अधिकार का क्षरण हुआ.' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इसके विपरीत मोदी के नेतृत्व में भारत आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर स्पष्ट रुख लेने में संकोच नहीं करता. उन्होंने कहा, 'लंबे समय से भारत कड़ा रुख अख्तियार करने से कतराता रहा है. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दों व जटिल मुद्दों पर एक स्पष्ट रुख ले सकता है.'