दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धारमैया के साथ प्रतिस्पर्धा के बीच शिवकुमार ने कहा- मेरी ताकत 135 विधायक हैं - Under my leadership Congress got 135 seats

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ( Karnataka congess president DK Shivakumar) ने कहा कि उनकी ताकत 135 (विधायक) हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने उनकी अध्यक्षता में प्रदेश में इतनी संख्या विधानसभा सीटों पर विजय हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 9:48 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ( Karnataka congess president DK Shivakumar) ने सोमवार को कहा कि उनकी ताकत 135 (विधायक) हैं, क्योंकि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उनकी अध्यक्षता में इतनी संख्या में सीट पर जीत दर्ज की. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित होने के बाद, शिवकुमार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का समर्थन कर रहे विधायकों की संख्या के बारे में लगाई जा रही अटकलों के बीच उनका यह बयान आया है.

शिवकुमार ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें सिद्धारमैया के साथ दिल्ली बुलाया था. वह (शिवकुमार) भी सोमवार को दिल्ली आने वाले थे, लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है. इससे पहले दिन में, शिवकुमार ने कहा था, 'चूंकि आज मेरा जन्मदिन है, इसलिए काफी संख्या में लोग मुझे शुभकामना देने आ रहे हैं. मुझे अपने परिवार के साथ अपने कुल देवता के दर्शन करने जाना है. वहां जाने के बाद, मैं दिल्ली रवाना होऊंगा. मैं नहीं जानता कि किस समय मैं दिल्ली जाऊंगा. जो भी उड़ान उपलब्ध होगी, मैं उससे जाऊंगा.'

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया आज दिन में दिल्ली पहुंच गए. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व विधायकों से ली गई राय के बारे में पर्यवेक्षकों द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय करेगा। पर्यवेक्षकों ने रविवार को बेंगलुरु में हुई कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में उनकी राय ली थी. शिवकुमार ने कहा, 'हमने एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि हम इस मुद्दे को पार्टी आलाकमान के लिए छोड़ देंगे. मैं दूसरों के साथ संख्या बल के बारे में नहीं बोल सकता, लेकिन 135 विधायक मेरी ताकत हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी (का प्रदेश) अध्यक्ष हूं और मेरी अध्यक्षता में पार्टी ने 'डबल इंजन' (भाजपा) सरकार, भ्रष्ट सरकार के खिलाफ कर्नाटक में 135 सीट पर जीत दर्ज की. लोगों ने हमारा समर्थन किया और 135 सीट पर हमें विजयी बनाया.' उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान और कर्नाटक में एकजुटता की देश भर में सराहना की जा रही है. यदि स्थानीय स्तर से और सहयोग मिला होता, तो हम कहीं और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे तथा और सीट की संख्या बढ़ा सकते थे. हालांकि, फिर भी हम खुश हैं.'

ये भी पढ़ें - दिल्ली में होगा कर्नाटक सीएम का फैसला, सिद्धामैया ने लगाया 2/3 फार्मूला

बेंगलुरु के एक होटल में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें आम सहमति से एक प्रस्ताव पारित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम चुनने के लिए अधिकृत किया गया. शिवकुमार ने कहा, 'मेरे नेतृत्व में 135 विधायक हैं-उन सभी ने एक स्वर में कहा है कि इस मुद्दे को पार्टी आलाकमान पर छोड़ देना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'मेरे पास (समर्थन करने वाले विधायकों का) एक भी संख्या बल नहीं है, मेरे पास जो भी संख्या बल है, वह कांग्रेस का संख्या बल है.' उन्होंने रेखांकित किया कि जब उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, तब उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राहुल गांधी तथा खरगे (क्रमश: पूर्व और मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष) को आश्वस्त किया था कि उनका लक्ष्य कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाना है.

प्रदेश कांग्रेस और इसके नेताओं ने उन्हें मिलजुल कर काम करने और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाने के प्रति आश्वस्त किया था. उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि हम अपने वादों को पूरा करेंगे, और शेष चीजों (मुख्यमंत्री और मंत्री के नाम तय करने) के बारे में आलाकमान फैसला करेगा.' शिवकुमार ने कहा कि अन्य नेताओं के दावों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी दावे या किसी चीज पर जवाब नहीं देना चाहता. मेरा इसमें यकीन है कि साहस रखने वाला एक अकेला व्यक्ति भी प्रभावकारी हो सकता है. मैंने इसे साबित कर दिया है. मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि पिछले पांच वर्षों में क्या कुछ हुआ और आगे किसी समय पर मैं इसका खुलासा करूंगा.' उल्लेखनीय है कि 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पार्टी ने 135 सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा ने 66 और जद(एस) ने 19 सीट पर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें - Karnataka Politics: आलाकमान को सीएम चुनने की चुनौती, सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों बता रहे खुद को योग्य

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details