दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 घायल - फ्लाईओवर की स्लैब गिरी

ये हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है

निर्माणाधीन फ्लाईओवर
निर्माणाधीन फ्लाईओवर

By

Published : Mar 28, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:01 AM IST

हरियाणा :राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा आज सुबह अचानक गिर गया. ये हादसा गांव दौलताबाद के पास गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे पर हुआ है. हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. फ्लाईओवर की स्लैब गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना है.

पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे यह घटना घटी है. दौलताबाद के निकट गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे पर बन रहे फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया. इस दुर्घटना में घायलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details